खूंटीः जिले में वर्ल्ड रेबीज डे के अवसर पर जिला पशुपालन विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पालतू कुत्तों का एंटी रेबीज टीकाकरण भी कराया गया. वर्ल्ड रेबीज डे के मौके पर खूंटीवासियों को पालतू पशुओं में होने वाले रेबिज विषाणु को लेकर जागरूक किया गया. बंदर, बिल्ली, सियार, भालू समेत कई जानवरों के काटने से जानलेवा बीमारियां फैलती हैं. कुत्तों के काटने से बहुत जल्द इसका असर देखने को मिलता है और व्यक्ति की दर्दनाक मौत तक हो जाती है, इसलिए प्रत्येक वर्ष कुत्तों को एंटी रेबिज का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए.
पशु चिकित्सा पदाधिकारियों ने जागरूकता शिविर में बताया कि किसी भी पालतू कुत्ते को प्रतिवर्ष एंटी रेबीज इंजेक्शन देना जरूरी है. इससे पशुपालन कर रहे लोगों में कुत्तों के काटने से होने वाली गंभीर समस्या कम हो सकती है. कई बार देखा गया है कि पालतू पशु लोगों को काटते हैं और इसका तुरंत इलाज नहीं करने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है. कुत्ते के काटने से पूरे शरीर में रेबीज के विषाणु फैल जाते हैं और व्यक्ति की मौत बहुत दर्दनाक होती है.