झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का खूंटी में अनावरण, डीसी ने कहा- खेल प्रतिभाओं को निखारने का कर रहे प्रयास - Jharkhand news

एशियन हॉकी महिला प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार झारखंड में 27 अक्टूबर 2023 से 5 नवंबर 2023 तक रांची में किया जा रहा है. इस मैच से पहले खूंटी में इसकी ट्रॉफी का अनावरण किया गया. Asian Women Hockey Championship trophy unveiled

Asian Women Hockey Championship trophy unveiled
Asian Women Hockey Championship trophy unveiled

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 4:54 PM IST

खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा का बयान

खूंटी:विजय दशमी के दिन महिला हॉकी एशिया चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी का सर्किट हाउस में अनावरण किया गया. इसमें खूंटी डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार, एसडीओ अनिकेत सचान के साथ हॉकी खूंटी के अशोक भगत और दशरथ महतो शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:Video: हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में हुआ झारखंड एशियन महिला चैंपियंस टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण

महिला हॉकी एशिया चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी के अनावरण के दौरान डीसी ने कहा कि यह आयोजन देश के लिए गौरवपूर्ण है. चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर झारखंड को मिलना एक स्वर्णिम अवसर है. उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड की सभी खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जल्द बनाने की योजना है.

वहीं, डीसी लोकेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि खूंटी जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आवश्यकता है उन्हें निखारने के लिए उचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए विस्तृत कार्य योजना भी तैयार की जा रही है. खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से उचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. खेल के विकास और खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आशा है कि आने वाले दिनों में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे.

कार्यक्रम के दौरान एसपी ने कहा कि हमारी खिलाड़ी यह ट्रॉफी जीत जाएं यही आशा है. हॉकी के साथ-साथ अन्य खेलों में भी राज्य और जिले के खिलाड़ियों ने बहुत नाम कमाया है. खेल में बहुत सारे अवसर हैं जिसके माध्यम से बेहतर और स्वर्णिम भविष्य बनाया जा सकता है. सभी खिलाड़ियों को इस ट्रॉफी अनावरण से प्रेरणा मिलेगी, ताकि वह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ अनिकेत सचान, हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत और अन्य लोगों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details