झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में पेंच! आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं ने आरोपों को बताया निराधार - खूंटी डीसी

खूंटी में नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. इसको लेकर डीसी ने संस्थान बंद करने का निर्देश जारी किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

arrested-of-accused-molesting-nursing-girl-students-in-khunti
नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़

By

Published : Mar 14, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 6:15 PM IST

खूंटीः जिला के तिरला स्तिथ होरा एनजीओ के नर्सिंग इंस्टीट्यूट की नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में एनजीओ के निदेशक परवेज आलम उर्फ बबलू को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें- खूंटीः सहनशक्ति जांच के नाम पर छात्राओं से छेड़खानी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

एसपी ने बताया कि नर्सिंग की छात्राओं से छेड़खानी से संबंधित शिकायत मिली थी. जांच के लिए बीडीओ सविता सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने होरा एनजीओ के कार्यालय में जाकर जांच की. प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं से गुप्त रूप से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई. जानकारी में आए तथ्यों केआधार पर बीडीओ ने महिला थाना में होरा एनजीओ के निदेशक परवेज आलम उर्फ बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तिरला स्तिथ होड़ा नर्सिंग स्कूल की छात्राओं से सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार को बीडीओ सबिता सिंह, महिला थाना प्रभारी दुलारमणि टुडू और डीपीएम काननबाला तिर्की तिरला पहुंचीं, उन्होंने छात्राओं से पूछताछ की और सभी का बयान लिया.

भाजपा महिला मोर्चा की टीम आज जाएगी खूंटी
नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं से कथित छेड़छाड़ की घटना की जांच करने भाजपा महिला मोर्चा की टीम रविवार को खूंटी पहुंचेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खूंटी के एसपी को फोन कर इस मामले की जानकारी ली और अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को बचाने की कोशिश की जाती है तो भाजपा राज्यभर में आंदोलन के लिए मजबूर होगी. सूबे पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की. जबकि जिला उपायुक्त शशि रंजन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने सेंटर बंद करने का आदेश दिया है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वो अविलंब इसकी रिपोर्ट सौंपें.

इसे भी पढ़ें- नर्सिंग छात्राओं से छेड़खानीः भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा खूंटी, प्रदेश अध्यक्ष ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग


मामले में नया मोड़
छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में शनिवार शाम नया मोड़ आ गया. संस्था की 41 छात्राओं ने परवेज आलम उर्फ बबलू पर लगे आरोप को गलत बताया है. सयुंक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र महिला थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है. पत्र में छात्राओं ने सामाजिक कार्यकर्ता के कहने पर आरोप लगाने की बात कही गई है. छात्राओं ने कोई भी पत्र एसडीओ को नहीं दिया है. लक्ष्मी बाखला ने कहा कि छात्राएं डरी सहमी हैं, छात्राओं के अनुरोध पर ही बिरसा पार्क में मिली थीं. सवाल ये उठता है कि मेरे कहने पर आरोप क्यों लगाई. लक्ष्मी बाखला का कहना है कि अगर कोई मामला है ही नहीं तो बबलू मेरे से माफी क्यों मांगा है.

Last Updated : Mar 14, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details