खूंटी: लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार को वो अपने गृह जिला खरसावां पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. लोकसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अर्जुन मुंडा पहली बार अपने क्षेत्र में पहुंचे.
खूंटी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार खरसावां पहुंचे मुंडा, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत - ईटीवी झारखंड न्यूज
भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार को वो अपने गृह जिला खरसावां पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. लोकसभा चुनाव में पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अर्जुन मुंडा पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे.
अर्जुन मुंडा के खरसावां पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वो अपने समर्थकों के साथ चांदनी चौक से राजावाडी तक लगभग 3 किलोमीटर तक पदयात्रा करते हुए आम लोगों का अभिवादन किया. साथ ही खरसांवा के शहीद स्थल पहुंचकर शहीद वेदी पर पूजा अर्चना करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चौपाल भी लगाया जहां पार्टी की जीत पर रणनीति बनाई गई.
इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा की खूंटी और खरसावां की भूमि शहीदों के वीरगाथा से सजी है, जहां से जुड़कर इन्हें हमेशा गौरवान्वित महसूस होता है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता की आवाज को संसद तक पहुंचाने का काम करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की अलग पहचान बनी है, जिसे आगामी दिनों में और मजबूत किया जायेगा.