खूंटी: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है. पूजा पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. चौक-चौराहों और संवेदनशील सड़क मार्ग पर पुलिस की ओर से एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-2010 में NDA ने दर्ज की थी शानदार जीत, तीन चौथाई से अधिक सीटों पर किया था कब्जा
अपराधिक गतिविधियों पर नजर
मामले में एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि जिले के पूजा-पंडालों में होने वाली भीड़ को लेकर विशेष एहतियात बरती गई. इसके लिए सभी प्रखंड के चौक-चौराहों और संवेदनशील सड़कों पर पुलिस की ओर से एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी तरह की आपराधिक घटनाएं न घटे, भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. वाहन चेकिंग अभियान से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा, साथ ही पूजा-पंडालों के पास होने वाली अनावश्यक भीड़ से भी लोग बच सकेंगे.