रांची: खूंटी पुलिस से मुठभेड़ में बुधवार को मारे गए उग्रवादी लाका पाहन पर 61 केस दर्ज थे. वह पिछले दो सालों से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था, उस पर एक नबालिग से बलात्कार और हत्या का भी आरोप था.
एनकाउंटर में मारे गए लाका पर दर्ज थे 61 केस, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का भी था आरोप - लाका पाहन का एनकाउंटर
खूंटी पुलिस से मुठभेड़ में बुधवार को मारे गए उग्रवादी लाका पाहन पर 61 केस दर्ज थे. इसका खुलासा राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने किया.
ये भी पढ़ें-PLFI नक्सली नाबालिग लड़कियों की आबरू से कर रहे खिलवाड़, सबजोनल कमांडर लाका के नाम पर देते हैं धमकी
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि सात साल जेल में रहने के बाद लाका साल 2020 में जेल से छूटा था. इसके बाद लाका फिर से संगठन में सक्रिय हो गया था. पुलिस मुख्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, लाका के खिलाफ रांची, खूंटी, चाईबासा में कुल 61 केस दर्ज था. लाका पाहन की गतिविधियों को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने पांच लाख का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव तैयार किया था. लेकिन इनाम की राशि घोषित होने से पूर्व ही लाका मुठभेड़ में मारा गया. हाल में ही पुलिस के हाथ एक प्रेस नोट लगा था जिसमे यह जिक्र था कि पीलएफआई ने वर्तमान में लाका को दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमिटी का सचिव बनाया था. पूर्व में लाका पीएलएफआई में सबजोनल कमांडर था.
ये भी पढ़ें-खूंटी में पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, मारा गया रीजनल कमेटी सचिव लाका पहान
जिदन गुड़िया के मारे जाने के बाद संगठन में मिला पड़ा पदःपीएलएफआई संगठन में सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद सेकंड चीफ जिदन गुड़िया हुआ करता था. जिदन को पुलिस ने पिछले साल एनकाउंटर में मार गिराया था. जिदन के मारे जाने के बाद उसका सारा काम लाका पहन ही देख रहा था.
कहां-कहां कितने केसः लाका के खिलाफ रांची के धुर्वा में चार उग्रवादी कांड दर्ज थे. खूंटी के खूंटी, मुरहू, अड़की, मारंगहादा में कुल 48 व चाईबासा के बंदगांव, सोनुवा, टैबो में 9 कांडों में लाका आरोपी था.