खूंटी: जिला में ईद की दुकानदरी के लिए सजाये दुकान में आग (Fire in Shop in Khunti) लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर में ही दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई होगी.
खूंटीः दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
खूंटी में एक जूते-चप्पल की दुकान में आग लग गई. दुकान को ईद की दुकानदारी को लिए सजाया गया था लेकिन भीषण आग में सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें:लोहरदगा में आग उगल रहा सूरज, भीषण गर्मी से बचाव के लिए डॉक्टर दे रहे ये सलाह
दुकान खूंटी के बाजारटांड़ स्थित बाजार परिसर में है. यह जूता चप्पल की दुकान है, जिसे ईद की दुकानदारी के लिए सजाया गया था. लेकिन रविवार की देर रात दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखे जूते-चप्पल के साथ अन्य कई सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन, संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और धधकती आग को बुझाया लेकिन, तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.