झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किसान सम्मान समारोहः बोले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख- हेमंत सरकार ने माफ किया किसानों का ऋण - खूंटी पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

खूंटी में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे. अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के किसानों के लिए एक रुपये से लेकर पचास हजार तक का ऋण माफ कर दिया है.

agriculture minister badal patralekh attended kisan samman samaroh in khunti
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Jan 4, 2021, 7:16 PM IST

खूंटीः जिला के डुंगरा आम बगीचा में आयोजित किसान सम्मान समारोह में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग, नीड्स और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया. संबोधन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के किसानों के लिए एक रुपये से लेकर पचास हजार तक का ऋण माफ कर दिया है. उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर किसानों के उपेक्षापूर्ण रवैये का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2016, 2017, 2018 के किसानों की फसल का बीमा अब तक बाकी है. भाजपा सरकार ने किसानों से ज्यादा बीमा कंपनियों को पैसा दिया. अब हेमंत सरकार की अगुवाई में किसानों का कर्जमाफी का सिलसिला आरंभ कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची में मेरी सहेली की टीम ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू, अभिभावकों को किया सुपुर्द



गैर सरकारी बैंक की ओर से कृषि मेला
कृषि मंत्री ने खूंटी जिला के किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि खूंटी के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जितनी मदद की जरूरत पड़े उसके लिए कृषि विभाग तैयार है. खूंटी को ऑर्गेनिक खेती का हब बनाया जाएगा. खूंटी के किसानों का विकास होगा तो राज्य के अन्य जिलों के किसान अपने आप खूंटी की कृषि तकनीक अपनाएंगे. कृषि मंत्री ने कृषि विभाग, नीड्स और गैर सरकारी बैंक की ओर से आयोजित कृषि मेला में किसानों की ओर से उगाए गए उन्नत पैदावार और उन्नत कृषि तकनीकों का भी अवलोकन किया.

इस कार्यक्रम में तमाड़ के पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा, युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता वेद प्रकाश, सोनू इमरोज, जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी, सयुम अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, नीड्स के ईडी मुरारी मोहन चौधरी, अजय दुबे, अमित महतो एचडीएफसी बैंक से अमित शेखर, विकास गुप्ता और उम्मीद संस्था के कार्यकर्त्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details