पीएम के संभावित उलिहातू दौरे को लेकर लोगों में उत्साह खूंटीः झारखंड गठन के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू आने की संभावना है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसके साथ ही गांव में उत्साह का माहौल है. उलिहातू के लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के आने से उनके गांव की तस्वीर बदल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित खूंटी दौरा, उलिहातू के कंटड़ापीड़ी में बनेंगे दो हेलीपैड
झारखंड के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मस्थली उलिहातू आ सकते हैं. पीएम के आगमन को लेकर उलिहातू में तैयारियां तेज हो गयी हैं. रंग रोगन से लेकर बेकार पड़े शौचालय का भी निर्माण से लेकर मरम्मती का काम हो रहा है. गांव तक पानी पहुंचाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि 15 नवंबर से पहले तक गांव वालों को पानी मिल सके. पेयजल स्वच्छता विभाग उलिहातू के ग्रामीणों तक पानी पहुंचाने के लिए दिन रात काम कर रहा है जबकि दूसरे विभाग भी जोर-शोर से अपने का में लगे हैं.
उलिहातू में शहीद आवास ग्राम योजना का निर्माण कार्य चल रहा है. पूर्व में बने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने टूटे-फूटे शौचालय की मरम्मती का कार्य भी लगभग पूर्ण किया जा रहा है. शौचालय की दीवारों को आकर्षक पेंटिंग कर सजाया जा रहा है. साथ ही घर घर नल जल योजना की पहुंच के लिए प्रत्येक घरों के अहाते में नल लगाए जा रहे हैं. उलिहातू में सोलर संचालित पेयजलापूर्ति के खराब होने के बाद इस बार बिजली से संचालित पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है. उलिहातू की तस्वीर बदलने के लिए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लगातार विकास योजनाओं से संबंधित शिविर लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दिया गया. ग्रामीणों के बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़कर अपडेट कराने का काम अब भी जारी है.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर खूंटी जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर 15 नवंबर की तैयारी में जुटे हैं. ग्रामीण, ग्रामप्रधान और स्थानीय युवतियों ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर चल रही तैयारियों के बारे बताया. उन्होंने कहा कि उलिहातू में विभिन्न विभागों द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. गांव की साफ सफाई से लेकर रंग रोगन और निर्माण कार्य मे तेजी दिखने लगी है.