खूंटीः जिले में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पिछले वर्ष रामनवमी के मौके पर दो पक्षों के बीच माहौल गर्म हो गया था और पत्थरबाजी भी हुई थी. इसको लेकर खूंटी जिला प्रशासन इस वर्ष पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं रामनवमी से पूर्व मंगलवार को खूंटी थाना परिसर से डीसी-एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. पूर्व निर्धारित रूट पर जवानों और अधिकारियों फ्लैग मार्च किया. जिसमें जिला बल के साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी और अतिरिक्त दो कंपनी के जवान शामिल रहे.
Alert In Khunti Regarding Ramnavami: रामनवमी से पूर्व खूंटी प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर
खूंटी जिला प्रशासन रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर शांति का पैगाम दिया.
रामनवमी को लेकर चार क्यूआरटी गठितःजिला में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी के त्योहार मनाया जा सके इसको लेकर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों से निपटने के लिए चार क्यूआरटी बनायी गई है. क्यूआरटी किसी भी हिंसक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करेगी.
रामनवमी जुलूस में ड्रोन से रखी जाएगी नजरःसभी पूर्व निर्धारित रूट पर ड्रोन से आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी. जिले के संवेदनशील इलाकों में लगभग 87 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि जगह-जगह मजिस्ट्रेट के अलावे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं आवश्यकता पड़ने पर आंसू गैस के गोले दागकर भी स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा.
भड़काऊ गाने बजाने पर होगी कार्रवाईःराज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक डीजे बजाने की अनुमति रहेगी, लेकिन भड़काऊ गानों पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीसी शशि रंजन ने बताया कि बुधवार को खूंटी शहर के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन पूरी टीम के साथ मॉकड्रिल करेगा. भक्तिमय वातावरण में भाईचारे के साथ रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील करते हुए उपायुक्त और एसपी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार है.