झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव - तोरपा रोड

खूंटी में दुर्गा पूजा पर पंडाल घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए यह खबर काफी अहम है. जिला प्रशासन ने 21 से 24 अक्टूबर तक ट्रैफिक का नया रूट जारी किया है. अगर रूट की जानकारी के बगैर पंडाल भ्रमण पर निकल गए तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. Traffic route chart regarding Durga Puja in Khunti.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-October-2023/jh-khu-02-pujasecurity-avb-jh10032_20102023082954_2010f_1697770794_568.jpg
Flag March Regarding Durga Puja In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 2:25 PM IST

खूंटी में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी देते एसडीओ

खूंटी:दुर्गा पूजा को लेकर जिले में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. वहीं भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किए हैं. प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. इसको लेकर खूंटी के एसडीओ अनिकेत सचान के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च किया.

ये भी पढ़ें-Navratri 2023: खूंटी के कर्रा में विराजती हैं दस भुजाधारी मां दुर्गा, दूर-दूर से दर्शन को सोनमेर मंदिर आते हैं श्रद्धालु

21 से 24 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलावःदुर्गा पूजा में दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने 21 से 24 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं. एसडीओ अनिकेत सचान और डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सप्तमी से विजयादशमी तक ट्रैफिक दोपहर 3:00 बजे से लेकर भीड़ की समाप्ति तक भगत सिंह चौक से बिरहू पतराटोली मोड़ और नगर भवन से कर्रा रोड, आम बगीचा तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक रूट चार्ट जारीःदुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक रूट चार्ट के अनुसार अड़की की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को इमानुएल स्कूल के पास रोका जाएगा. छोटे वाहनों को माहिल मोड़ से लौटा दिया जाएगा. रांची की ओर जाने वाले वाहनों को कुंजला मोड़ से बेलवादाग होते हुए बिरह मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा. वहीं तोरपा की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को कुंजला मोड़ के पास रोक दिया जाएगा. वहीं छोटे वाहनों को बेलवादाग होते हुए बिरह मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा.

रांची की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को बिरहु पतराटोली मोड़ में रोक दिया जाएगा. छोटे वाहन जो तोरपा और चाईबासा की ओर जाने वाले हैं, उन्हें बिरहू पतराटोली मोड़ से बेलवादाग होते हुए कुंजला मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा. मारंगहादा की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहनों को हुटुबदाग शिव मंदिर के पास रोक दिया जाएगा. दो पहिया वाहन भगत सिंह चौक जाकर निकलेंगे और अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.

इसी प्रकार कर्रा की ओर से खूंटी शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश कर्रा रोड से पूर्णतः वर्जित होगा. उपरोक्त वाहनों को कर्रा रोड आम बगीचा के पास रोक दिया जाएगा. बेलाहाथी, भंडरा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को बिरहू पतराटोली मोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा. इस रास्ते से आने वाले वाहनों का प्रवेश किसी भी स्थिति में खूंटी शहर में नहीं होगा.

एसडीओ ने बताया कि मुरहू-चाईबासा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को माहिल मोड़ के पास रोक दिया जाएगा और छोटे वाहन कुंजला मोड़, बेलवादाग होते हुए बिरहू मोड़ के पास मेन रोड में निकलेंगे. उन्होंने बताया कि अड़की और मुरहू की तरफ से आने वाले ऑटो का अड़की मोड़ से ही परिचालन किया जाएगा. ऑटो रिक्शा का प्रवेश अड़की रोड से आगे शहर की ओर पूर्णतः वर्जित रहेगा. साथ ही तोरपा रोड की ओर से आने वाले ऑटो का परिचालन पीपल चौक तक ही होगा, उससे आगे शहर की ओर ऑटो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.

वहीं मारंगहादा की ओर से आने-जाने वाले ऑटो का परिचालन हुटुबदाग शिव मंदिर से किया जाएगा. एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि ट्रैफिक में यह बदलाव 21 से 24 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे से भीड़ की समाप्ति तक होगी. उन्होंने जिलेवासियों से ट्रैफिक व्यवस्था में किए बदलाव के अनुसार ही अपने गंतव्य के लिए निकलने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details