झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी, 15 दिनों के भीतर 45 एकड़ में लगी फसल को कराया नष्ट - खूंटी न्यूज

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी (Administration Campaign Against Opium In Khunti)है. 15 दिनों के भीतर खूंटी में 45 एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट की गई है. ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Administration Campaign Against Opium In Khunti
Administration Campaign Against Opium In Khunti

By

Published : Dec 18, 2022, 4:51 PM IST

खूंटीः जिले में प्रशासन और पुलिस विभाग अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा (Administration Campaign Against Opium In Khunti) है. अफीम की खेती के दुष्परिणाम और इसके विरुद्ध बने कानूनों की जानकारी देकर लोगों को चेताया और समझाया जा रहा है. जिसका असर अब दिखने लगा है. ग्रामीण अब स्वयं आगे आकर अफीम की फसल को नष्ट कर खेतों में दूसरी फसल लगा रहे हैं. जिले के अड़की प्रखंड में अधिक बदलाव नजर आया है.अड़की के कुछ इलाके में अफीम की खेती किसान खुद नष्ट कर रहे हैं. लोगों में जागरुकता देखी जा रही है.

ये भी पढे़ं-खूंटी प्रशासन अवैध अफीम को लेकर सख्त, अब खेती करने वाले के खिलाफ होगी प्राथमिकी दर्ज

पुलिस की निगरानी में खेतों में लगी अफीम को किया नष्टः शनिवार को अड़की में ग्रामीणों ने गांव में लगी अफीम की फसल को हल चलाकर पुलिस की निगरानी में नष्ट (Opium Cultivation Destroyed In Khunti) किया. इस मौके पर लोगों को अफीम की खेती छोड़ अन्य वैकल्पिक खेती जैसे चना, सरसों, लेमन ग्रास, स्ट्रॉबेरी आदि की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें भरोसा दिया गया कि अफीम की खेती छोड़ अन्य वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रशासन उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा. बताया गया कि अफीम की खेती करना अपराध है. इसके खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा.

कुल छह एकड़ में लगी अफीम को कराया नष्टः इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब छह एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि अड़की थानातंर्गत गोवा गांव में पांच एकड़ और सोयको थाना क्षेत्र के जिवरी गांव में एक एकड़ में लगी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट किया. जबकि 15 दिनों के भीतर लगभग 45 एकड़ अफीम की फसल नष्ट की जा चुकी है.

डीसी ने बिजली आपूर्ति बंद करने की दी चेतावनीः डीसी शशि रंजन ने अफीम की खेती वाले क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बंद करने की भी चेतावनी दी है. इसके लिए अधिक खेती वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में हड़कंप है.

खुदीमाड़ी गांव में पुलिस ने चलाया जागरुकता कार्यक्रमः पुलिस ने अड़की की हुंट पंचायत के खूंटी-तमाड़ रोड के किनारे अवस्थित खुदीमाड़ी गांव में थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया (Awareness Campaign Against Opium Cultivation). इस दौरान लोगों को प्रेरित कर अफीम की खेती नष्ट करने की अपील की.

ग्रामीण इलाकों में दिख रहा जागरुकता का असरः वहीं एसपी अमन कुमार ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन अफीम की खेती के प्रति गंभीर है. पुलिस विभाग विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. इसका असर गांव के लोगों में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी कीमत पर अफीम की खेती रोकने का प्रयास करेगी. इसके लिए अतिरिक्त बल की भी आवश्यकता पड़ती है तो मुख्यालय से मंगाया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अफीम की खेती की सूचना देने की भी अपील की है.

क्षेत्र में 15 दिनों से प्रशासन चला रहा है अभियानःजिले में पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की गई है. इस कारण खूंटी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती सामने है. इसलिए खूंटी प्रशासन इस वर्ष अफीम को बढ़ने से पहले ही खेतों को नष्ट कर उसे बर्बाद कर रही है. 15 दिनों से लगातार जिला प्रशासन अफीम को नष्ट करा रहा है. कहीं पर अगर किसान नहीं मिल रहे हैं तो वैसे जगहों पर पुलिस खुद नष्ट कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details