खूंटी: जिले में बालू का अवैध खनन लगातार जारी है. इस तरह के खनन से यहां तैयार करोड़ों के पुलों को भी खतरा होता है. ईटीवी भारत ने जब इस मामले में जब ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की तो प्रशासन एक्टिव हुआ और कार्रवाई करते हुए 15 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया.
Action On Illegal Mining: कोयल और कारो नदियों से अवैध उत्खनन रोकने पहुंचा खनन विभाग, 15000 सीएफटी बालू सीज, दो के खिलाफ एफआईआर
खूंटी में बालू का अवैध खनन लगातार जारी है. इसी क्रम में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 15 हजार सीएफटी बालू को जब्त किया है.
मंगलवार को खनन विभाग ने तोरपा और रनिया प्रखंड क्षेत्र में बालू के हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई की है. विभाग ने तपकरा क्षेत्र स्तिथ कारो नदी और उसके आसपास डंप किए 15 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है. जबकि रनिया क्षेत्र स्तिथ कारो और कोयल नदी किनारे डंप बालू का स्थल चिन्हित किया है, जिसे बुधवार को जब्त किया जाएगा. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने बताया कि तपकरा थाना प्रभारी के साथ मंगलवार को बालू के अवैध भंडारण को लेकर कई स्थलों का जब निरीक्षण किया तो उन्होंने बालू का अवैध भंडारण पाया. पूछताछ करने पर पता चला कि यह बालू तपकरा के कन्हैया जायसवाल और अशोक साहू का है. जिसके बाद आरोपितों के विरुद्ध तपकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.
गौरतलब है कि एनजीटी के आदेशानुसार मानसून के दौरान 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी नालों से बालू उत्खनन पर पूर्णतः रोक रहता है, बावजूद इसके क्षेत्र की नदियों से जेसीबी आदि के माध्यम से बालू का अवैध उत्खनन कर एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रही है. नदीम शफी ने बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के कारों नदी के पास ही विधुत सब स्टेशन के पास से बालू जब्त किया गया है जो किसी विनीत कुमार सिंह का है. स्थल से 10 हजार सीएफटी बालू को जब्त कर उक्त संवेदक को नोटिस दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर बुधवार को विनीत स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उस पर भी अवैध उत्खनन और बालू भंडारण समेत खान एवं खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.