खूंटी: अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध पत्थर लदे आठ हाइवा को जब्त किया है, साथ ही सभी हाइवा के चालकों को भी हिरासत में लिया गया है.
खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्रों में क्रशर से अवैध तरीके से पत्थर ले जा रहे आठ हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है, साथ ही मामले में सभी हाइवा चालक को भी हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले में क्रशर संचालक बिना चालान के स्टोन की सप्लाई कर रहे थे. जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा था. पुलिस को लगातार मिल रही सूचना पर एसडीओ हेमंत सती ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहनों को जब्त किया है.