खूंटीःजिले के तोरपा और कर्रा इलाके की नदियों से दशकों से अवैध खनन जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को भी खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आठ हाइवा और एक ट्रक को अवैध रूप से बालू ले जाते पकड़ा और चालकों को हिरासत में ले लिया. वहीं जब्त हाइवा मालिकों के खिलाफ कर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई.
अवैध बालू लदे वाहन जब्त
बगैर चालान के खूंटी जिले के कई नदी घाटों से रात में चोरी छुपे बालू का उठाव किया जाता है. बालू उठाव में कई बड़े-बड़े हाइवा और ट्रक भी शामिल रहते हैं. बालू उठाव कर रात में ही खूंटी से रांची जिला में बालू की तस्करी धड़ल्ले से की जाती है. इसी को लेकर गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और 8 हाइवा और एक ट्रक समेत नौ अवैध बालू लदे वाहनों को जब्त किया.
इसे भी पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 45 हजार का जुर्माना भी लगाया
स्थानीय लोगों ने पहले भी की थी शिकायत
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब रात में बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो किसी भी वाहन चालक के पास वैध चालान नहीं था. इसी आधार पर सभी बालू लदे वाहनों को कर्रा थाने में जमा कराया गया और अवैध बालू लेकर चल रहे चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लगातार जिले के के तोरपा, कर्रा और मुरहु कर नदियों से रात्रि में बालू का उठाव कर बगैर चालान के धड़ल्ले से बालू की तस्करी की जाती है. हाल के दिनों में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. कहा था कि क्षेत्र से अवैध खनन करने वाले राजस्व का नुकसान तो पहुंचा रहे है. इसके साथ ही बड़े-बड़े हाइवा चलने से सड़के जर्जर हो रही है, जिससे आम लोगों का आवागमन करने में परेशानी हो रही है.