झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, नागरिकों में आक्रोश - खूंटी में सामूहिक दुष्कर्म केस को लेकर टीम का गठन

खूंटी जिले के कर्रा में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. अभी तक आरोपियों की पहचान तक नहीं हुई है, जबकि इस केस को लेकर एक टीम का भी गठन किया गया है.

accused of gang rape are not identified in khunti
नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Dec 5, 2020, 12:42 PM IST

खूंटी: जिले के कर्रा में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.सामूहिक दुष्कर्म में शामिल आरोपियों की पहचान तक नहीं कर पाई है. हालांकि मामले का उद्भेदन के लिए एसपी ने विशेष टीम बनाई है. बावजूद पुलिस के पास अपराधियों का कोई सुराग नहीं.

देखें पूरी खबर

नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
सोमवार रात नाबालिग छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ मेला देखकर लौट रही थी. 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को मोटरसाइकिल सवार पांच युवक जबरन उठा ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार को कर्रा थाना में अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर सदर अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल जांच की गई. उसके बाद खूंटी पुलिस ने रिम्स भेजकर वहां भी पीड़िता का मेडिकल करवाया गया.

टीम का किया गया गठन
एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसपी आशुतोष शेखर ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. एसपी की तरफ से गठित एसआईटी में तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, खूंटी सीआई दिग्विजय सिंह, मारंगहदा सीआई राजेश कुमार रजक, कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, एसआई बलराम कुमार, एसआई लालजीत उरांव, खूंटी एसआई दुलार मनी टुडू और एसआई सुधीर कुमार शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: बैंक की गलती से खाताधारक को लगा 68 हजार का चूना, जानिए क्या है मामला

की जा रही कार्रवाई
गठित टीम के पदाधिकारियों की मानें तो अनुसंधान लगातार जारी है और हर बिंदुओं पर कार्रवाई की जा रही है. इन पांच दिनों में कई लोगों , पूछताछ हो चुकी है और पीड़िता को शिनाख्त के लिए भी दिखाया गया, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता अभी तक किसी भी आरोपियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. जिसके कारण पुलिस के लिए सामूहिक दुष्कर्म केस चुनौती बना हुआ है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो सामूहिक दुष्कर्म केस का अनुसंधान कर रही टीम ने क्षेत्र का डंप डाटा निकलवा कर जांच कर रही है. शुक्रवार को भाजपा की प्रदेशस्तरीय महिला मोर्चा की टीम ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में चल रही जांच की प्रगति की समीक्षा करने कर्रा पहुंची था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details