खूंटीः खूंटी पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के बानाबीरा और तोरपा थाना क्षेत्र के अम्मापखना में मोबाइल टॉवर से बैटरी चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है (accused battery stealing case). गिरफ्तार लोगों में सिमडेगा जिले के बानो निवासी संतोष जोजो और समीर तोपनो एवं रांची जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर निवासी प्रेम कुमार गुप्ता बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दो बैटरी, चोरी में प्रयुक्त कार, लोहे का कटर और मोबाइल फोन बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-डॉ. इरफान पर फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार, वारदात में शामिल बिहार के अपराधी हैं साजिशकर्ता
एसपी अमन कुमार ने बताया कि नौ जुलाई की रात रनिया के बनाबीरा और तोरपा के अम्मपखना में जियो कंपनी के मोबाइल टॉवर से बैटरी की चोरी कर ली गई थी. इस संबंध में रनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को पकड़ा एवं चोरी की बैटरी, कार एवं अन्य सामान बरामद किए.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने कई अन्य चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुट गई है. छापामारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि निशांत केरकेट्टा, सअनि मिथलेश जमादार तथा बानो और पुंदाग की पुलिस एवं रनिया थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.