खूंटी: जिले के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का क्लर्क बसंत नायक को एसीबी ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने उसे उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब वह चाय दुकान अमर कुमार नाम के पर शिक्षक से रिश्वत ले रहा था.
चाय दुकान पर रिश्वत लेते गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोढ़ा कर्रा के शिक्षक अमर कुमार ने एसीबी को एक आवेदन दिया था, जिसके माध्यम से उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर 2020 को बिना सूचना के वह विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे. इसके बाद उनके वेतन को स्थगित कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. 6 जनवरी 2021 को स्पष्टीकरण देने के लिए वह शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए, लेकिन वहां स्पष्टीकरण स्वीकार ना कर धमकी दी गई कि एक सप्ताह के भीतर 14 हजार रुपए दिया जाए, नहीं तो वरीय अधिकारियों से शिकायत कर उनको निलंबित करवा दिया जाएगा.