झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैवानियतः जमीन की खातिर टुकड़ों में बांटा भाई का शरीर, कटे हुए सिर के साथ हत्यारों ने खिंचवाई फोटो - Jharkhand news

खूंटी में शव बरामद होने से सनसनी है, क्योंकि उसका सिर और धड़ अलग अलग स्थान से बरामद किया गया (Kanu Munda body recovered in Khunti) है. अगवा कानू मुंडा का शव बरामद कर मुरहू और तापकरा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

abducted Kanu Munda head and torso recovered from different places in Khunti
खूंटी

By

Published : Dec 4, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 8:00 PM IST

खूंटीः जिला में मुरहू थाना क्षेत्र के इठे गांव निवासी अगवा कानू मुंडा का शव बरामद किया गया (Kanu Munda body recovered in Khunti) है. पुलिस ने उसका सिर और धड़ अलग अलग स्थान से बरामद किया (abducted Kanu Munda head and torso found) है. मुरहू के डैम किनारे से उसका कटा हुआ सिर मिला है. जबकि उसका बाकी शरीर तपकरा थाना क्षेत्र के जंगल में दफनाया हुा पाया गया. मुरहू और तापकरा पुलिस जंगल में दफनाए शव को निकालने की तैयारी में जुट गया है. यहां बता दें कि एक दिसंबर को कानू मुंडा के चचेरे भाई ने उसका अपहरण कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- Murder In Lohardaga: जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी ने ले ली जान, जानिए क्या है हत्या की सच्चाई

जमीन के लिए भाई काटा भाई का गलाः चंद टुकड़े जमीन ने 24 साल के कानू मुंडा की हत्या करवा दी गयी. कानू मुंडा के चचेरे भाई ने अपने चार अन्य साथियों से मिलकर उसे घर से अगवा किया और तपकारा इलाके के घने जंगलों में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को दफना दिया जबकि उसके सिर को डैम किनारे डंप कर दिया. इस हत्याकांड को कानू के चचेरे भाई सागर मुंडा और उसका भाई सीनू मुंडा के अलावा उलिहातू गांव निवासी अमरजीत पूर्ति, सेरेंगडीह अनमोल टूटी और तीनतिला गांव निवासी जयमशीह आड़ेया शामिल थे. जिनको शिकंजे में ले लिया गया है.

देखें पूरी खबर

कटे हुए सिर के साथ हत्यारों ने खिंचवाई फोटोः हत्यारों ने कानू को पहले जमकर पीटा और पहाड़ की ओर ले जाकर तीनों ने उसका गर्दन रेत दिया. उसके साथ चार अन्य सहयोगियों ने कानू को पकड़े रखा. कानू तड़पता रहा और उसका भाई गला काटता रहा. धड़ जबतक सिर से अलग नहीं हुआ तबतक उसका भाई कानू को काटता रहा. शरीर से जब सिर अलग हो गया तो आरोपी ने उसका सिर वहीं छोड़ दिया. उसके बाद धड़ को घसीट कर जंगल के बीच ले गया और गड्ढा खोदकर शरीर के बाकी हिस्से को दफना दिया और शरीर के ऊपर नमक डाल दिया. इतना ही नहीं इन हत्यारों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए कानू के सिर को पकड़ कर फोटो भी खिंचवाई. इसके बाद सिर को मुरहू के पेलोल डैम किनारे डंप कर दिया.

जिला पुलिस अगवा मामले में अनुसंधान के दौरान आरोपियों की जानकरी मिली कि वो सभी ओड़िशा भाग रहे हैं. इसी सूचना एवं तकनीकी सहयोग से उनका पीछा किया गया और सिमडेगा जिला के बानो से सभी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए युवकों से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि इन्हीं लोगों के सहयोग से कानू की हत्या की गई थी. आरोपियों से बरामद मोबाइल ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. हिरासत में लिए गए आरोपियों की निशानदेही पर सबसे पहले कानू का कटा हुआ सिर बरामद किया गया, उसके बाद तपकारा के घने जंगल से शरीर का बाकी हिस्सा बरामद किया गया. रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे पोकला जंगल में सभी अपराधियों को घटनास्थल लाया गया और उनकी निशानदेही पर शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकाला गया.

Last Updated : Dec 4, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details