झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में एक आतंक का अंत, भाकपा माओवादी सदस्य संदसि सांडे मुंडा की हत्या - खूंटी में भाकपा माओवादी सदस्या की हत्या

खूंटी में भाकपा माओवादियों का सक्रिय नक्सली संदसि सांडे मुंडा का आखिर अंत हो ही गया. बताया जा रहा है कि वर्चस्व और आपसी रंजिश के कारण संगठन के ही किसी दस्ता सदस्यों ने बुधवार देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

a-naxalite-killed-in-khunti
नक्सली संदसि सांडे मुंडा

By

Published : Nov 26, 2020, 12:47 AM IST

खूंटी: पुलिस के लिए चुनौती बना भाकपा माओवादियों का सक्रिय नक्सली संदसि सांडे मुंडा का आखिर अंत हो ही गया. सांडे मुंडा पर एक दर्जन से अधिक हत्या करने का आरोप था और जिलिंगकेला के जंगल में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वर्चस्व और आपसी रंजिश के कारण संगठन के ही किसी दस्ता सदस्यों ने बुधवार देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

देखिए पूरी खबर

खूंटी पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो एसपी के नेतृत्व में विशेष अभियान निकाल कर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नक्सली संगठन माओवादियों का पूर्व इनामी नक्सली बोयदा पाहन दस्ते का सक्रिय सदस्य था और वर्तमान में सायको थाना क्षेत्र को अपना गढ़ बना लिया था, जहां सांडे मुंडा उर्फ हरि सिंह मुंडा ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुका था. हत्या किसी कारणों से नहीं बल्कि क्षेत्र में लोगों के बीच अपना वर्चस्व जमाने के लिए मर्डर करता था. सांडे के साथ अगर किसी ग्रामीण या किसी का भी उसके साथ मनमुटाव होता था तो सांडे उसकी हत्या कर देता था. सांडे लोगों को बहुत ही निर्मम तरीके से काटकर उसकी हत्या कर देता था.

सांडे के खिलाफ खूंटी, अड़की और सायको थाना में कुल 13 मामले दर्ज है, जिसमें सभी मामले हत्या के दर्ज थे. सांडे मुंडा ने ओतोंगओड़ा पंचायत के ग्राम प्रधान पौलुष टूटी, रंथू महतो, बाड़ीगड़ा में कांडे मुंडा, बारूपीढ़ी में नियारण पूर्ति, संजय मुंडा, जिकिलता में अनुरंजन समद समेत कई ग्रामीणों की हत्या करने का मुख्य आरोपी था. इसके अलावा क्षेत्र की लड़कियों के साथ जबरन उसका रेप भी करता था.

ये भी पढे़ं:परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे

पुलिस सूत्रों की माने तो सांडे मुंडा सायको और अड़की क्षेत्र के नाबालिग लड़कियों को गांव से जबरन उठाकर जंगल लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. दुष्कर्म के बाद गांव जाकर उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण कोई भी पीड़ित परिवार के लोग पुलिस को सूचना नहीं देते थे. जिसका फायदा वो पिछले दो सालों से उठा रहा था. ग्रामीणों में सांडे का इतना खौफ था कि अगर कोई ग्रामीण उससे उलझता तो उसकी हत्या कर देता था, जिसके कारण कोई भी ग्रामीण सांडे का विरोध नहीं करता था. हालांकि, एसपी ने युवतियों के साथ हुए रेप मामले पर कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details