झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज - Maranghada police station in khunti

खूंटी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के एक दिन बाद पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

व्यक्ति का शव

By

Published : Oct 24, 2019, 9:35 PM IST

खूंटी: जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के बोंगामाद में बुधवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नेटवर्क एरिया से बाहर सुदूरवर्ती जंगल इलाका होने के कारण पुलिस को इस घटना की जानकारी गुरुवार को मिली. वहीं पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश करने में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम घासी राम मुंडा था. जिसे बुधवार की शाम को गोली मारकर हत्या की गई थी. घासी राम मुंडा को दो गोली मारी गई थी, एक सिर पर और दूसरा गाल पर मारी गई थी. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय मृतक अकेला घर पर था. मृतक का पुत्र बाहर गया हुआ था. शाम में घर जल्दी लौटने को लेकर पिता से फोन पर बात हुई थी. बेटे के वापस घर लौटने तक आपराधिक घटना को अंजाम दे चुके था.

ये भी देखें- गढ़वा में बीजेपी नेता की गला रेतकर निर्मम हत्या

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details