खूंटीः मुरहू-बंदगांव मुख्य पथ पर स्थित कॉलमदा गांव के पास सड़क किनारे एक शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सड़क किनारे शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मौत के कारणों का खुलासा नहीं - dead body found of a young man
खुंटी के मुरहू-बंदगांव मुख्य पथ पर सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
युवक का शव बरामद
ये भी पढ़ें-मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नही हूं लेकिन स्वास्थ्य मंत्री हूं: बन्ना गुप्ता
मृतक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के कुडकी गांव निवासी अनीश टूटी के रूप हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है. पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई.