खूंटीः जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के छाता नदी के समीप बुड़का जंगल के पास 5 अप्रैल को पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया था. मामले में पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा था. गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल सभी 8 हत्यारोपियों को तोरपा थाना क्षेत्र के बांसजारी, रायसिमला और जरियागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. शव की पहजान बांसजारी के करमा किस्पोट्टा के रूप में की गई थी.
इसे भी पढ़ें-दुकान तोड़ जा घुसा अनियंत्रित तेल टैंकर, कोई हताहत नहीं
अभियुक्तों ने कुबूला जुर्म
शव मिलने के बाद मृतक के पुत्र की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस लगातार इस मामले में छानबीन कर रही थी. इस कांड के उद्भेदन और गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापामारी अभियान भी चलाया गया. एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आठ अभियुक्तों को अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ में जुर्म कुबूल किया. आरोपियों ने पुलिस ने बताया कि हड़िया पीने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद सभी लोगों ने मिलकर करमा किस्पोट्टा की हत्या कर दी थी और साक्ष्य छुपाने की नियत से छाता नदी के बालू में शव को गाड़ दिया.
आरोपियों की निशानदेही पर सामान बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, कुदाल और मृतक के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में तोरपा बांसजारी निवासी कंचन मिंज, अगस्त तिरकी उर्फ अशोक, समीर धनवार, प्रकाश किस्पोट्टा, रायसिमला निवासी दोमो धान उर्फ माडू, सूरा धान, सिमोन उरांव और जरियागढ़ थाना क्षेत्र के सुमन बरला शामिल हैं.