झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला नक्सली गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम, हथियारों का जखीरा भी बरामद - Naxalite subzonal commander Jeetarai Munda arrested in Khunti

खूंटी में पुलिस ने छापेमारी कर 5 लाख के इनामी नक्सली के सब जोनल कमांडर समेत 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जवानों ने इनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. ये सभी लोग अड़की-मारंगहदा थाना सीमावर्ती क्षेत्र में एकत्र होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

7-naxalites-arrested-in-khunti
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 9:37 PM IST

खूंटी: जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खूंटी पुलिस की अगुवाई में पुलिस ने 5 लाख का इनामी नक्सली के सब जोनल कमांडर जीतराय मुंडा समेत 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जिलों के थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पांच पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

देखें पूरी खबर


सोमवार को खूंटी पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक दस्ता अड़की-मारंगहदा थाना सीमावर्ती क्षेत्र में एकत्र हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल टारगेट एरिया में अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान रांगरोंग जंगल के पास पुलिस ने 7 नक्सलियों को हथियार, गोली और अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में नक्सली जीतराय मुंडा ने बताया कि वह पार्टी में सब जोनल कमांडर रैंक का नक्सली है और कुख्यात नक्सली अमित मुंडा, महाराज प्रमाणिक, बोदेया पाहन दस्ता का सक्रिय सदस्य है. जीतराय मुंडा के ऊपर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 28 से अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई आईईडी बम लगाया गया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने रांची, सरायकेला और चाईबासा जिला के पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में अवैध हथियार, गोली, आईडी और अन्य सामान बरामद किया है. इस दस्ते ने चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाया था. सरायकेला जिले के कुकड़ू हॉट में जून 2019 को पांच पुलिसकर्मियों की हत्या भी की थी, बदानी गांव में पुलिस कांस्टेबल आशीषन पूर्ति की हत्या समेत कई हत्याकांड, लेवी वसूली, आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है.

इसे भी पढे़ं:-उग्रवादियों ने कोयला कांटाघर में फेंका बम, जवानों को बनाया बंधक

नक्सलियों की निशानदेही पर बरामद हुआ सामान
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से गोला, राइफल 12 बोर- 1, देसी पिस्तौल 1, गोली 47- 30, अन्य गोली-3, जीपीएस- 1, सुतरी बम- 2, बोलेरो, मोटरसाइकिल-1 सहित माओवादी बैनर-पोस्टर और लेटर पैड बरामद हुआ है. वहीं तमाड़ थाना क्षेत्र से गोला, बारूद, गोली- 247, 36 ग्रेनेड-1, कॉमर्शियल हैंड ग्रेनेड- 2, केन बम- 1, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर -10 बरामद हुआ है. कुचाई थाना क्षेत्र सरायकेला से 303 रेगुलर राइफल-1, 315 बोल्ट एक्शन राइफल-1, 12 बोर गन - 1, 315 फोल्ड बट राइफल-1, 3.65 पिस्टल-1, गोली- 97, केन बम- 72, कोडेक्स वायर - 400 मीटर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 17 बरामद हुआ है. पुलिस ने टोकलो थाना क्षेत्र चाईबासा से से भी 1 आईडी बरामद किया है.

नक्सली सब जोनल कमांडर जीतराय मुंडा से पूछताछ के बाद बताए गए निशानदेही के अनुसार चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत जोमरो जाने वाली सड़क मार्ग होयोहातु पुलिया के पास पुलिस ने पाइप बम बरामद किया, जिसे बीडीडीएस टीम ने सफलता पूर्वक नष्ट कर दिया.

पाइप बम किया गया नष्ट



खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने नक्सलियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना है. एसपी के अनुसार रांची, सरायकेला, खूंटी ट्राई जंक्शन पर बड़ी सफलता है, इनकी गिरफ्तारी नक्सलियों के लिए बड़ा झटका है. इस अभियान में मुख्य रूप से सैप, एसएसबी, झारखंड जगुआर के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details