खूंटी: खूंटी में हथियार के बल पर बंधक बनाकर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से 3 माह तक कई बार गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नाबालिग के बयान पर खूंटी के महिला थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बजरंग, रोहित, सूरज, मनीष, प्रकाश और राहुल शामिल है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पीड़त ने बयान दर्ज कराया था
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर के अनुसार, नाबालिग लड़की 24 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के पास शिकायत लेकर पहुंची थी. इसके बाद उनकी ओर से नाबालिग का बयान खूंटी सीडब्ल्यूसी के पास दर्ज कराया गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोबारा नाबालिग का बयान लेकर केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें-होली के रंग में नकली शराब से भंग डालने की साजिश! शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू
सभी आरोपी स्थानीय
मामला दर्ज होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हुई और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपी स्थानीय हैं और इनमें से कुछ आरोपियों को पीड़ित पहले से जानती थी. गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है.
3 महीने तक दुष्कर्म
वहीं, एसपी आशुतोष शेखर ने दावा किया है जल्द ही बाकी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दिसंबर माह जब धान काटने का समय था, उस दौरान वो अपनी दोस्त के साथ खूंटी बाजार गई थी. वहां बजरंग और सूरज से मुलाकात हुई. लड़की के अनुसार, वहां से बातचीत करने के बाद दोनों लड़के उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सिंबूकेल ले गए. जहां दोनों ने हड़िया का सेवन करने के बाद दुष्कर्म किया और फिर वापस बाजार लाकर छोड़ दिया. लेकिन पीड़ित का मोबाइल आरोपियों ने अपने पास रख लिया. उसके बाद रेप का सिलसिला लगातार जारी रहा.