खूंटी: जिला पुलिस लागतार अफीम कारोबारियों के खिलाफ सफलता हासिल कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती और कटहल टोली मोड़ के पास छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से नकद समेत कई सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-चतरा: अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ चार गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गिरफ्तारी का खुलासा एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुरहू बाजार के आसपास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री के लिए आये हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने मुरहू के आजाद बस्ती और कटहल टोली मोड़ के पास छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक किलो अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया, साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक कार, 5 मोबाइल और 26 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
एसपी ने बताया कि इस संबंध में मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में मुरहू थाना प्रभारी पुअनि विक्रांत कुमार, पुअनि बिट्टू रजक, संदीप कुमार, रितेश कुमार महतो, अर्जुन कुमार सिंह और मुरहू थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.