खूंटीःपुलिस को नशे के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर खूंटी थाना क्षेत्र के दबगना में छापेमारी की जिसमें तीन लाख रुपये की अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया हैं, जिसमें विश्वनाथ बड़ाईक, शिबू रुण्डा, कृष्णा लोहरा और लाल मुंडा शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःखूंटी में अफीम कारोबारी के घर में छापेमारी, 14 किलो अफीम और 95 किलो डोडा के साथ 1 गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों के पास से 2.8 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ साथ तीन मोबाइल और खरीद बिक्री में उपयोग आने वाले तराजू बरामद किया है.
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में पुष्पराज, विश्वजीत ठाकुर की टीम गठित की गई, जो दबगना के किशोर नाग के घर तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां रंगेहाथ अफीम के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि गांव में ही खरीद-बिक्री करते हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया है.