खूंटी: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अफीम माफियाओं ने खूंटी से अफीम का तस्करी शुरू कर दिया है. हाल के दिनों में मारंगहादा थाना क्षेत्र इलाके से भारी मात्रा में अफीम डोडा बरामदगी के बाद खूंटी पुलिस सतर्क हो गई है. कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने आज मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम पुल के समीप चार तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 8 किलोग्राम अवैध अफीम भी बरामद किया है. संबंधित मामले में पुलिस ने NDPS एक्ट के खिलाफ मारंगहादा थाना में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त नवाडीह के संडासोम के राम सिंह पहान, बिरसा मुंडा, महादेव पहान, बिहारी पहान शामिल हैं.