झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

4 अफीम माफिया गिरफ्तार, लॉकडाउन में माफियाओं की बढ़ी आवाजाही, खूंटी पुलिस सतर्क - Opium mafia arrested in khunti

खूंटी जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अफीम तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा. हाल के दिनों में खूंटी पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र इलाके से भारी मात्रा में अफीम डोडा बरामद की है. संबंधित मामले में पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

Four opium mafia arrested
चार अफीम माफिया गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2020, 6:51 PM IST

खूंटी: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अफीम माफियाओं ने खूंटी से अफीम का तस्करी शुरू कर दिया है. हाल के दिनों में मारंगहादा थाना क्षेत्र इलाके से भारी मात्रा में अफीम डोडा बरामदगी के बाद खूंटी पुलिस सतर्क हो गई है. कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने आज मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम पुल के समीप चार तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 8 किलोग्राम अवैध अफीम भी बरामद किया है. संबंधित मामले में पुलिस ने NDPS एक्ट के खिलाफ मारंगहादा थाना में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त नवाडीह के संडासोम के राम सिंह पहान, बिरसा मुंडा, महादेव पहान, बिहारी पहान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-तेलंगाना से लौट रहे गढ़वा के मजदूर नागपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत 17 घायल

जानकारी के मुताबिक अफीम लेकर चारों माफिया बाहरी अफीम तस्करों को अफीम बेचने के फिराक में थे. बरामद 8 किलोग्राम अफीम का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख रुपए आंका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details