खूंटी: जिले के नेताजी चौक और भगत सिंह चौक में प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है. चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसी क्रम में एक स्कूटी में बैंक से कुछ रुपए लेकर एक व्यापारी चौक क्रोस कर रहा था तभी स्कूटी सवार को रोका और 30 लाख नगद राशि बरामद की गई. फिलहाल, पुलिस ने बरामद रुपए को जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने की चेकिंग
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने स्कूटी सवार को रोका और कार्टून खोलने को कहा. कार्टून में पूरे 30 लाख नगदी रखी हुई थी. पुलिस जवान ने तत्काल अपने उच्च पुलिस अधिकारी को फोन किया और नगद खूंटी थाना पहुंचाया गया.
ये भी देखें-राज्य के विश्वविद्यालयों ने कसी कमर, पठन-पाठन को सुचारू रखने के लिए अपनाया डिस्टेंस एजुकेशन का तरीका
मामले की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने व्यापारी को बुलाकर पूछताछ की और पैसे को पुनः बैंक में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी पूछा कि लॉकडाउन में इतने सारे पैसे बगैर किसी सुरक्षा के कहां लेकर जा रहे थे और ये पैसे ब्लैक मनी है या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी. इसके साथ ही दूकान भी खंगाला जाएगा.