खूंटी:जिले के सुदूरवर्ती बिरबांकी के कोचांग इलाके में वज्रपात की चपेट में दो सगी बहनों की मौत हो गई. उनके परिवार में 5 सदस्य हैं, सभी घर में ही थे. देर रात अचानक हुए वज्रपात से परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए थे. कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्य होश में आए तब देखा कि दोनों बहनें बेसुध पड़ी हैं. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया और स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया. वहां दोनों बहनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-कोलकाता में बन रहे 22 मंजिले मकान में झारखंड के किस नेता का लगा है पैसा, सीएम कराएं जांच: निशिकांत