खूंटीः प्यार का कोई नाम नहीं होता ना ही रूप होता है. लेकिन जब प्रेमी जेल से सीधे शादी करने कोर्ट पहुंच जाए वो भी हाथों में हथकड़ी के साथ तो थोड़ा अजीब लगता है. जिला के रजिस्ट्रार के यहां सोमवार को दो शादियां हुई. ये दोनों शादियां अजीब हालात और मोड़ पर आकर हुई थीं.
इसे भी पढ़ें-धनबादः शादी रचाकर प्रेमी जोड़ा पहुंचा महिला थाने, लगाई सुरक्षा की गुहार
एक रेप के आरोपी बिजली विभाग के जेई की अपनी पीड़िता प्रेमिका के साथ शादी हुई. दूसरी शादी एक आर्मी जवान की उसकी पीड़िता प्रेमिका के साथ हुई. रजिस्ट्रार कार्यालय में ये दोनों शादियां चर्चा का विषय बन गया.
जानकारी के अनुसार साहिबगंज में पदस्थापित जेई जिला की ही एक युवती से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर रहा था, बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में साल 2019 को कांड दर्ज किया गया. पुलिसिया कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
10 महीने जेल में रहने के बाद आरोपी जेई पीड़िता से शादी करने को तैयार हुआ. तब जाकर सोमवार को सीधे जेल से आरोपी को रजिस्ट्रार कार्यालय लाया गया, जहां दोनों की शादी हुई उसके बाद आरोपी जेई को सीधे जेल भेज दिया गया. आरोपी जेई और उसकी पत्नी ने बताया कि आपसी मतभेद होने के कारण जेल जाना पड़ा जबकि उसकी पत्नी ने बताया कि आज वो इस शादी से बहुत खुश है.
इसे भी पढ़ें- महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, लगाई सुरक्षा की गुहार
दूसरी तरफ आर्मी के जवान के साथ भी लगभग यही मामला रहा. लेकिन आर्मी का जवान जेल से नहीं आया बल्कि जेल से बाहर आने के बाद बेल लेकर शादी करने पहुंचा था. जवान ने बताया कि उसकी प्रेमिका को गलतफहमी हो गई थी कि वो उससे बात नहीं करता था. जवान ने बताया कि वो ड्यूटी में रहने के कारण प्रेमिका से ज्यादा फोन पर बात नहीं कर पा रहा था. इसके अलावा जब वो लौटकर वापस घर पहुंचता था तो प्रेमिका को ज्यादा समय नहीं दे पाता था.
जिसकी वजह से प्रेमिका ने भी शादी का प्रलोभन देकर प्रेमी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. उसके बाद कांड दर्ज कर जवान को जेल भेज दिया गया था. फिलहाल दोनों मामलों में दोनों आरोपियों की शादी हो चुकी है और दोनों ने पत्नी के साथ रहने की कसमें खाई हैं.