खूंटीः जिला के स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कोविड-19 का टीकाकरण का कार्य चल रहा है. अब तक जिला में 149 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जा चुका है. टीकाकरण के पहले दिन खूंटी जिला के मातृ सह शिशु स्वास्थ्य केंद्र में 49 स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित टीका दिया गया. 18 जनवरी को 70 स्वास्थ्य कर्मियों को और मंगलवार को 30 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया. टीका देने के बाद आधे घंटे तक टीका लेने वालों को डॉक्टर की निगरानी में रखा जाता है.
खूंटी में वैक्सीनेशन जारी, अब तक 149 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया टीका - खूंटी में वैक्सीनेशन
खूंटी जिला के स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कोविड-19 का टीकाकरण का कार्य चल रहा है. अब तक जिला में 149 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में बह रही है जल संरक्षण की बयार, श्रमदान कर चंद घंटों में बांध बना रहे हैं ग्रामीण
लगातार तीन दिनों से चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में किसी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. टीकाकरण के बाद लगातार स्वास्थ्यकर्मी अपनी स्वास्थ्य की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही टीकाकरण के समय नर्स की ओर से टीका लेने वालों को किसी भी तरह की शारीरिक प्रतिक्रिया होने की स्थिति में सूचना देने का निर्देश दिया गया है. खूंटी जिला में अब तक किए गए टीकाकरण से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है. टीका लेने वाले स्वास्थ्यकर्मी आमजनों को भी टीका लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.