जामताड़ाः आजादी के 75वें वर्ष(75th year of independence) के मौकै पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जामताड़ा जिला भी जश्न ए आजादी के रंग में डूब चुका है. देशभक्ति गीत और राष्ट्रीय ध्वज से जामताड़ा का वातावरण देशभक्तिमय हो गया है.
जश्न ए आजादी के रंग में डूबा जामताड़ा, 328 फीट का तिरंगा लेकर युवाओं ने निकाली यात्रा - आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. जामताड़ा में भी लोगों ने खराब मौसम के बावजूद tiranga yatra निकाली. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
Youth took out tiranga yatra
जामताड़ा हुआ तिरंगामयःपूरा देश आजादी के 75 साल(75th year of independence) पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. जामताड़ा चारों तरफ राष्ट्रीय तिरंगा से पट गया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत जहां लोग अपने अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं. वहीं जगह-जगह गांव से लेकर शहर तक तिरंगा यात्रा(tiranga yatra) निकाली जा रही है. विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठन द्वारा तिरंगा यात्रा(tiranga yatra) निकाली जा रही है.
Last Updated : Aug 14, 2022, 4:48 PM IST