जामताड़ा: सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के मिहिजाम सीमा पर स्थित चितरंजन रेल नगरी में रविवार रात 9:00 बजे करीब में मिहिजाम के रहने वाले राहुल राम नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अंबेडकर नगर का रहने वाला था. वह घटना के समय चितरंजन के दोस्त के यहां किसी काम से मिलने गया था. कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के सामने अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Youth killed in Jamtara
जामताड़ा के चितरंजन रेल नगरी में देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- मिलिए झारखंड के दशरथ माझी से, पत्नी की याद में पत्थर तोड़कर बना रहे घर
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
गोली मारकर हत्या किये जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल इस घटना को लेकर चितरंजन पुलिस छानबीन में जुट गई है और अपराधियों और हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करने में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही है.