जामताड़ा: जिले का पबिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. सरकारी उपेक्षा के कारण यह संस्थान दम तोड़ रहा है. जिसके प्रति सरकार और विभाग दोनों ही संवेदनशील नहीं हैं. पूरा भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है. हालात यह है कि भवन के खिड़की दरवाजे तक खत्म हो चुके हैं.
गुलजार रहा करता था कॉलेज
संयुक्त बिहार के समय जामताड़ा का पबिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज काफी गुलजार रहा करता था. पूरे बिहार के छात्र-छात्राएं यहां पर ट्रेनिंग लेने पहुंचते थे. माहौल शैक्षणिक वातावरण में तब्दील रहता था. चारों तरफ संस्थान के पेड़ पौधे की हरियाली से वातावरण काफी मनमोहक रहता था, लेकिन आज सरकारी देखरेख और उपेक्षा के कारण यह बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है.
1995 तक चला यह संस्थान
पबिया का खंडहर बना टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 1995 तक संयुक्त बिहार में ठीक-ठाक चला. 1995 के बाद एनसीईआरटी की मान्यता नहीं मिलने के कारण यह बंद पड़ गया. धीरे-धीरे यहां के स्टाफ भी दूसरी जगह प्रतिनियुक्त हो गए. उचित देखरेख के अभाव में यहां सब नष्ट होते गया. स्थिति यह है कि आज इसे देखने वाला कोई नहीं है. संपत्ति नष्ट हो रही है.