जामताड़ाः रविवार को विधायक इरफान अंसारी के आवास में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ने भाजपा पर आदिवासी के साथ शोषण करने और राज्य को लूटने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस विशेष: विश्व भर में झारखंड के आदिवासी खिलाड़ियों का बजता है डंका
शोषण और राज्य को लूटने का आरोप
समारोह में विधायक इरफान अंसारी ने शुभकामनाएं देते हुए आदिवासी के अधिकार उनके हितों की रक्षा और मान सम्मान के लिए संघर्ष करने और लड़ाई लड़ने की बात कही. कहा कि इस राज्य में 18 साल भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार ने राज्य में आदिवासी के साथ शोषण करने का काम किया. साथ ही विधायक ने आदिवासी को बेरोजगार किया और मजदूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ भेजने का आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि भाजपा ने इस राज्य को लूटने का काम किया है.
कोरोना के कारण नहीं किया गया कार्यक्रम का आयोजन
9 अगस्त को प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष कोरोना को लेकर जामताड़ा में विश्व आदिवासी दिवस काफी फीका रहा. आदिवासी संगठन और समाज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन करते थे. कोरोना के कारण विश्व आदिवासी दिवस इस साल धूमधाम से नहीं बनाया जा सका. हालांकि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिले में कई आदिवासी समाज और संगठन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया है और शुभकामनाएं भी दी है.