जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण महिलाएं जान जोखिम में डालकर सफेद मिट्टी के चट्टान में सुरंग बनाकर मिट्टी निकाल रही है, लेकिन इसे लेकर प्रशसन बेखबर है. मिट्टी निकालने के दौरान कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. ये महिलाएं इस मिट्टी से घरों की रंगाई पुताई करती हैं.
लोगों की जा चुकी है जान
सफेद मिट्टी के सुरंग से मिट्टी निकालने के क्रम में चट्टान धंसने से कुछ महिलाओं की जान भी जा चुकी है. फिर भी जान की परवाह किए बिना महिलाएं सफेद मिट्टी निकालने का काम कर रही है. जामताड़ा-गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के दोनों किनारे सफेद मिट्टी की चट्टान है, जहां सुरंग बना हुआ है. उसी सुरंग में घुसकर महिलाएं मिट्टी निकालती हैं.