झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः जान जोखिम में डालकर सुरंग से महिलाएं निकाल रही सफेद मिट्टी, प्रशासन बेखबर - White clay rock in Jamtara

जामताड़ा के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के दोनों किनारे सफेद मिट्टी की चट्टान है, जहां सुरंग बना हुआ है. उस सुरंग में घुसकर महिलाएं सफेद मिट्टी निकाल रही हैं. इस मिट्टी से घरों की रंगाई पुताई की जाती है. सुरंग से मिट्टी निकालने के दौरान कुछ लोगों की जान भी चली गई है, फिर भी महिलाएं मिट्टी निकाल रही हैं, जिससे प्रशासन बेखबर है.

womens-removing-white-clay-from-tunnel-in-jamtara
सुरंग से महिलाएं निकाल रही सफेद मिट्टी

By

Published : Oct 4, 2020, 8:06 PM IST

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण महिलाएं जान जोखिम में डालकर सफेद मिट्टी के चट्टान में सुरंग बनाकर मिट्टी निकाल रही है, लेकिन इसे लेकर प्रशसन बेखबर है. मिट्टी निकालने के दौरान कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. ये महिलाएं इस मिट्टी से घरों की रंगाई पुताई करती हैं.

देखें पूरी खबर


लोगों की जा चुकी है जान
सफेद मिट्टी के सुरंग से मिट्टी निकालने के क्रम में चट्टान धंसने से कुछ महिलाओं की जान भी जा चुकी है. फिर भी जान की परवाह किए बिना महिलाएं सफेद मिट्टी निकालने का काम कर रही है. जामताड़ा-गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के दोनों किनारे सफेद मिट्टी की चट्टान है, जहां सुरंग बना हुआ है. उसी सुरंग में घुसकर महिलाएं मिट्टी निकालती हैं.


इसे भी पढे़ं:- जामताड़ा: पार्क और स्टेडियम की लौटी रौनक, सुबह-सुबह आने लगे हैं लोग


प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग
स्थानीय लोग प्रशासन से महिलाओं के सुरंग से सफेद मिट्टी निकालने के काम पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details