जामताड़ा: सदर अस्पताल में बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधन पर परेशान करने का आरोप भी लगाया है.
जामताड़ा: बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा, सदर अस्पताल प्रबंधन पर परेशान करने का लगाया आरोप - जामताड़ा में बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं ने हंगामा
जामताड़ा जिला सदर अस्पताल में बंध्याकरण कराने पहुंची सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने जमकर बवाल किया. वहीं अस्पताल प्रबंधन पर परेशान करने का महिलाओं ने आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन
अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर उठ रहा सवाल
महिलाओं के बंध्याकरण के लिए सदर अस्पताल में सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था की गई है. चिकित्सक और सर्जन भी मौजूद हैं. बावजूद इसके महिलाओं को बंध्याकरण के लिए परेशान होना पड़ रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है. जिससे अस्पताल के व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है.
क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
इस बारे में जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से संपर्क किया गया, तो उनका कहना था कि कुछ महिलाओं में हीमोग्लोबिन कम है. इस कारण से बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं किया गया है. रिजेक्ट किया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक की तरफ से बताया गया है कि सिविल सर्जन से बात की जा रही है और शीघ्र ही इनका बंध्याकरण ऑपरेशन करा दिया जाएगा.