जामताड़ा: जिला में मिहिजाम थाना क्षेत्र से रेलवे पटरी से एक महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि लड़की का प्रेम प्रसंग गांव के ही कार्तिक कोल के साथ चल रहा था. इसको लेकर पिता ने अपनी बेटी को काफी समझाया, बावजूद इसके कार्तिक कोल मृतका से मिलता रहा. दुर्गा पूजा के नवमी के दिन बिना घरवालों को बताए दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद लड़की अपने प्रेमी पति के घर में रह रही थी. गुरुवार को जब मृतका के घरवालों को सूचना सूचना मिली कि उनकी पुत्री की लाश रेलवे लाइन पर फेंक हुआ है तो सूचना पाकर इसकी सूचना मिहिजाम थाना पुलिस को दी.
पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर मिहिजाम थाना प्रभारी सुमन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. जहां पर जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा भी घटनास्थल का पर पहुंच कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने शव को रेलवे पोल संख्या 241/25 पर से बरामद किया.