जामताड़ाःसोने चांदी के जेवरात का बैग लेकर भाग रहे चार अपराधियों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का बैग और लाखों का गहना बरामद कर लिया है.
महिला के जेवरात का बैग लेकर भागे अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, चारों आरोपियों को भेजा जेल - मिठाई की दुकान से चोरी
महिला का बैग चुराकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. महिला के गहने भी बरामद कर लिए. आरोपियों में से कई बिहार के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-दुकान में चोर का लाइव डांस, चोरी करने की खुशी में लगाए ठुमके
मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला जूली कुमारी मिहिजाम में एक मिठाई दुकान में जेवरात का बैग रखकर सामान ले रही थी. इतने में मौके का फायदा उठाकर चार अपराधी आए और महिला का बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. जब महिला का ध्यान बैग पर गया तो उसने पुलिस को सूचना दी और शोर मचाया. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने महिला से बैग के बारे में मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया.
ये हैं आरोपियों के नामःपकड़े गए अपराधियों का नाम मोहम्मद आफताब ग्राम मिन्नत नगर, मोहम्मद एजाज थाना कोतवाली जालौर, साहनी बरियारपुर जिला मुंगेर कारेलाल, साहनी राधापुर जिला भागलपुर बताया गया है.