जामताड़ा:अचेता अवस्था में मिली एक युवती की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. इसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है कि आखिर युवती कौन है? उसके पीछे मौत का राज क्या है? जो कि पुलिस के लिए एक पहेली बन गई है.
बेहोशी की हालत में मिली थी युवती
दरअसल, यह घटना बुधवार की है, नारायणपुर बाकुडीह गांव में अचेत अवस्था में एक युवती मिली जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. युवती कहां की है, यहां कैसे आई, किसके साथ आई, उसके पीछे मौत का क्या राज है? इसका कोई पता नहीं चल पाया है और ना ही पुलिस को ही अब तक कोई सुराग हाथ लगा है.