जामताड़ाःजिले मेंझुंड से बिछड़े दो जंगली हाथी ने बीती रात खूब उत्पात मचाया. दोनों ने सदर थाना क्षेत्र के नारा गांव में देर रात निर्मल मरांडी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने घर में रखे धान को खा लिया. किसी तरह पीड़ित परिवार ने आग जलाकर हाथियों को भगाया.
नारा गांव में हाथियों ने एक घर किया क्षतिग्रस्त, धान भी खा लिया - जामताड़ा में जंगली हाथियों का झुंड
जामताड़ा के नारा गांव में दो जंगली हाथियों ने देर रात खूब उत्पात मचाया. जंगली हाथियों ने यहां एक आदिवासी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी तरह पीड़ितों ने आग जलाकर हाथियों को भगाया और अपनी जान बचाई.
![नारा गांव में हाथियों ने एक घर किया क्षतिग्रस्त, धान भी खा लिया wild elephants damage house in jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10895365-1023-10895365-1615022471184.jpg)
जामताड़ा में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में हाथी ने घर को किया ध्वस्त, दाने-दाने को विवश पीड़ित परिवार
हाथियों से दहशत में ग्रामीण
हाथियों के उत्पात के चलते गांव के सभी लोग घर से बाहर निकल कर भाग खड़े हुए. इसके बाद आग जलाकर हाथी को भगाने का काम किया गया और डरे ग्रामी रात भर जगते रहे. ग्रामीण निर्मल मरांडी ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने परिवार वालों के साथ सो रहा था, तभी उसने देखा की दो जंगली हाथी हैं, उसके घर को तोड़ रहे हैं. किसी तरह से घर में ही आग जलाकर अपने आप को बचाया.