झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा पर टिकी बॉलीवुड की नजर, वेबसीरीज जल्द होगी रिलीज

साइबर अपराध के मामले में झारखंड का जामताड़ा हमेशा सुर्खियों में रहा है. साइबर अपराध के नाम से मशहूर जामताड़ा के नाम से वेबसीरीज भी बनने लगी है. 'जामताड़ा सबका नंबर आएगा' वेबसीरीज बन चुकी है, जिसमें जामताड़ा के साइबर अपराधियों द्वारा किस तरह साइबर अपराध को अंजाम देते हैं इसे दिखाया गया है.

By

Published : Jan 2, 2020, 8:04 PM IST

Webseries made on jamtara cyber crime
कॉन्सेप्ट इमेज

जामताड़ा: झारखंड का जामताड़ा साइबर अपराध पूरे देश में कुख्यात है. अब भारतीय फिल्म जगत की भी नजरें इस शहर के ऊपर टिक गई है. आने वाले कुछ वक्त में इस शहर के ऊपर वेबसीरीज रिलीज की जाएगी.

देखिए पूरी खबर

साइबर अपराध के मामले में झारखंड का जामताड़ा हमेशा सुर्खियों में रहा है. साइबर अपराध के नाम से मशहूर इस जामताड़ा के नाम से वेबसीरीज भी बनने लगी है. 'जामताड़ा सबका नंबर आएगा' वेबसीरीज बन चुकी है, जिसमें जामताड़ा के साइबर अपराधियों द्वारा किस तरह साइबर अपराध को अंजाम देते हैं इसे दिखाया गया है. ये फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह के वेबसीरीज बनने से लोगों में जागरूकता आएगी.

ये भी पढ़ें:बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का प्रवचन बोधगया में शुरू, 35 हजार श्रद्धालु पहुंचे कालचक्र मैदान

जामताड़ा का कर्माटाड़ थाना क्षेत्र साइबर अपराध का गढ़ माना जाता है. देश के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति को यहां से बैठे साइबर अपराधी उनके अकाउंट से पैसा उड़ा देते हैं. अमिताभ बच्चन, राजनेता, पदाधिकारी भी इस साइबर अपराध के शिकार हो चुके हैं. देशभर के पुलिस आए दिन साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा पहुंचती रहती है. काफी संख्या में युवा इस अपराध के चंगुल में फंसते जा रहे हैं. ऐसे में वेबसीरीज जामताड़ा सबका नंबर आएगा. साइबर अपराध को लेकर बनी इस वेबसीरीज को लेकर जामताड़ा जिला के पुलिस कप्तान बताते हैं कि इस तरह की वेबसीरीज बनने से लोगों में जागरूकता फैलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details