जामताड़ाःCPIM की केंद्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी वृंदा करात मंगलवार को जामताड़ा पहुंची. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वृंदा करात ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से ज्यादा केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की माहामारी से लोग परेशान हैं. महंगाई आसमान छू रही है, 8 करोड़ टन अनाज गोदाम में सड़ रहा है. मुफ्त देने की जो योजनाएं हैं मोदी सरकार ने उसे बंद कर दिया है. बृंदा करात ने केंद्र की मोदी सरकार को धोखाजीवी सरकार बताया है.
CPIM झारखंड प्रभारी वृंदा करात का मोदी सरकार पर तंज, कहा- धोखाजीवी है केंद्र सरकार - केंद्र पोलितब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी कामरेड वृंदा करात ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
जामताड़ा में CPIM केंद्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी वृंदा करात ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को जहां धोखाजीवी सरकार कहा तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से लाए गए बजट को धोखाजीवी बजट बताया हैं.
इसे भी पढ़ें-डीडीसी चुनाव में जनता ने भाजपा की नीतियों को नकारा : माकपा
पीएम केयर्स फंड को बताया पीएम केयर अडानी अंबानी फंड
वृंदा करात ने प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड को अडानी अंबानी का फंड बताया है. वृंदा करात ने कहा कि 13 लाख करोड़ धन अडानी, अंबानी का मोदी सरकार में बढ़ा है. वृंदा करात ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए बजट को धोखाजीवी बजट बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में सिर्फ कटौती ही की गई है. शिक्षा और मनरेगा के क्षेत्र में कटौती की गई है. नौजवानों के लिए रोजगार के लिए कोई बजट में प्रावधान नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें-केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने BJP पर साधा निशाना, कहा- महंगाई के तले दबा कर रखना चाहती है केंद्र सरकार
बंगाल में मोदी और अमित शाह का नहीं चलने वाला है जादू
पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर वृंदा करात ने कहा कि टैगोर की संस्कृति की धज्जियां उड़ाने और उनका रूप लेकर मोदी सरकार की ओर से भ्रम जाल में फंसाने की कोशिश हो रही है. कहा कि बंगाल की जनता मोदी और अमित शाह के भ्रम जाल में फंसने वाली नहीं है. मोदी और अमित शाह कितना भी कर ले उनका जादू बंगाल में चलने वाला नहीं है. वृंदा करात ने झारखंड से बड़े पैमाने पर रोजगार को लेकर पलायन करने की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यहां से काफी संख्या में नौजवान रोजगार के लिए दिल्ली जाते हैं, लेकिन वहां भी रोजगार नहीं मिल पाता है, बहुत कठिन जिंदगी जीने को लोग विवश हो रहे हैं. वृंदा करात ने किसानों के आंदोलन का भी समर्थन किया.