झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन, मंडरा रहा संक्रमण बढ़ने का खतरा - Violation of social distance in Jamtara markets

झारखंड समेत जामताड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे लेकर जिले में कैंप लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

violation-of-covid-19-guideline-in-jamtara
सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन

By

Published : Aug 25, 2020, 6:57 PM IST

जामताड़ा: जिले में एक तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन लगातार जांच अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग हाट-बाजारों में लापरवाही बरत रहे हैं. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

देखें पूरी खबर



कोरोना को लेकर बरती जा रही है लापरवाही
जामताड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव पर नियंत्रण करने को लेकर कई जगहों पर कैंप लगाकर सैंपल कलेक्शन और जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कुछ लोगों में कोरोना का भय खत्म हो गया है. लोग लगातार सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसे लेकर सीपीआई नेता सुरजीत सिन्हा ने सरकार पर आम लोगों को उनके हाल पर जीने के लिए छोड़ देने का आरोप लगाया है.


बढ़ते जा रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव फैलते जा रहा है. दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. लेकिन लोग इससे परहेज और सावधानी बरतने के बजाय और लापरवाही बरत रहे हैं और जिला प्रशासन के ओर से कार्रवाई नहीं की गई है.


इसे भी पढे़ं:-जामताड़ा: खोखले दावों की खुली पोल, मजदूरों को नहीं मिला रोजगार


सावधानी नहीं बरतने से बढ़ सकता है खतरा
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी मानते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है. जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के मिश्रा ने इसके लिए आम लोगों को जागरूक जागरूक करने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए लोगों को खुद जागरूक होना होगा, सिर्फ प्रशासन के भरोसे यह संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details