जामताड़ा: जिले में एक तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन लगातार जांच अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग हाट-बाजारों में लापरवाही बरत रहे हैं. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
कोरोना को लेकर बरती जा रही है लापरवाही
जामताड़ा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव पर नियंत्रण करने को लेकर कई जगहों पर कैंप लगाकर सैंपल कलेक्शन और जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कुछ लोगों में कोरोना का भय खत्म हो गया है. लोग लगातार सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसे लेकर सीपीआई नेता सुरजीत सिन्हा ने सरकार पर आम लोगों को उनके हाल पर जीने के लिए छोड़ देने का आरोप लगाया है.
बढ़ते जा रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव फैलते जा रहा है. दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. लेकिन लोग इससे परहेज और सावधानी बरतने के बजाय और लापरवाही बरत रहे हैं और जिला प्रशासन के ओर से कार्रवाई नहीं की गई है.