जामताड़ा: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का ग्रामीण धज्जी उड़ा रहे हैं. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलकचुआ गांव में एक पोखरा में मछली पकड़ने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण कूद पड़े.
जामताड़ा में ग्रामीणों मे लॉकडाउन का बनाया मजाक, मछली पकड़ने तालाब में उतरे - जामताड़ा में ग्रामीण मछली के लिए पानी में उतरे
जामताड़ा के करमाटांड़ में ग्रामीण सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए. गांव के लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब में कुद पड़े. न तो लॉकडाउन का पालन किया गया न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सतर्कता बरतने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा है. जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के अलकचुआ गांव के करीब हजारों ग्रामीण लॉकडाउन का परवाह किए बगैर मछली पकड़ने तालाब में कूद पड़े. हजारों की संख्या में ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए पूरे पोखरा में एकत्रित हो गए.
पुलिस के सायरन सुनते पहुंचते ही ग्रामीण भाग खड़े हुए
ग्रामीण जनता की ओर से एक साथ काफी संख्या में मछली पकड़ने शोरगुल और हल्ला होने के बाद जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो पुलिस के गाड़ी को देखते और सायरन की आवाज सुनते ही सभी ग्रामीण भाग खड़े हुए. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ते इस घटना को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन की ओर से मुखिया और सामाजिक लोगों से ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा जा रहा है. उनसे अपील की जा रही है और चेताया भी जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि यदि ग्रामीण नहीं सजग होते हैं तो खुद तो संकट में गिरेंगे ही साथ ही प्रशासन को भी संकट में डालेगें. उपायुक्त ने ग्रामीण से कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए आग्रह किया.
TAGGED:
डीसी