झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांव की लड़की को जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश, लोगों ने पेड़ से बांधकर कूटा - ग्रामीणों ने दो मनचले युवक को बनाया बंधक

जामताड़ा में छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने दो मनचले युवक को बंधक बना लिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. वहीं पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

villagers hostage two man in jamtara
ग्रामीणों ने दो मनचले युवक को बनाया बंधक

By

Published : Jun 8, 2021, 8:52 AM IST

जामताड़ाः जिले के सदर थाना में सोमवार को देर रात छेड़खानी के आरोप में दो मनचले युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की और घंटों बंधक बनाकर रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुक्त कराया और हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-टीका देने गांव में गई ANM को घंटों बनाए रखा बंधक, कोरोना वैक्सीन लेने को तैयार नहीं ग्रामीण



सदर थाना में 2 मनचले युवक मोटरसाइकिल पर गांव की किसी एक आदिवासी युवती को बैठाने का प्रयास कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों युवक को पेड़ से बांध दिया और मारपीट की.

दोनों युवक धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. फिलहाल दोनों मनचले युवक को जामताड़ा पुलिस हिरासत में रख पूछताछ कर रही है. जामताड़ा पुलिस की ओर से बताया गया की देर रात ग्रामीणों की ओर से उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने दोनों को मुक्त करा लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details