जामताड़ाः जिले के सदर थाना में सोमवार को देर रात छेड़खानी के आरोप में दो मनचले युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर मारपीट की और घंटों बंधक बनाकर रखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुक्त कराया और हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें-टीका देने गांव में गई ANM को घंटों बनाए रखा बंधक, कोरोना वैक्सीन लेने को तैयार नहीं ग्रामीण
सदर थाना में 2 मनचले युवक मोटरसाइकिल पर गांव की किसी एक आदिवासी युवती को बैठाने का प्रयास कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों युवक को पेड़ से बांध दिया और मारपीट की.
दोनों युवक धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. फिलहाल दोनों मनचले युवक को जामताड़ा पुलिस हिरासत में रख पूछताछ कर रही है. जामताड़ा पुलिस की ओर से बताया गया की देर रात ग्रामीणों की ओर से उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस ने दोनों को मुक्त करा लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.