जामताड़ाः जिले में त्योहार के मौसम में हरी सब्जी की कीमत आसमान छूने लगी है, जिसकी वजह से हरी सब्जी खाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. यहां तक कि आलू प्याज तक खाना दुर्लभ हो रहा है. महंगाई से और बढ़ती सब्जी की कीमत आसमान छूने से लोगों को कम में ही काम चलाना पड़ रहा है.
जामताड़ाः सब्जियों के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी, सरकार से मूल्य पर नियंत्रण करने की मांग - जामताड़ा में सब्जियों के दाम
जामताड़ा में सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्या को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन से मूल्य पर नियंत्रण करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश में दुर्गा पूजा के लिए जारी गाइडलाइन में संशोधन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
हरी सब्जी गरीबों की थाली से दूर
हरी सब्जी के दाम बढ़ोतरी होने से गरीबों की थाली से हरी सब्जी काफी दूर हो गई है. आलू का भाव भी बढ़ जाने से गरीब और मध्यम प्रकार के लोग जो आलू खाकर किसी तरह गुजर बसर कर लेते थे, अब उन्हें भी आलू खरीदना महंगा पड़ रहा है.
प्रशासन और सरकार से मूल्य पर नियंत्रण करने की मांग
जामताड़ा बाजार में बढ़ती महंगाई और सब्जी में बेतहाशा वृद्धि हो जाने से सभी वर्ग के लोगों को त्योहार के मौसम में परेशानी हो रही है. इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरकार और प्रशासन से मूल्य पर नियंत्रण करने की मांग की है. इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.