जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. पुलिस पदाधिकारी और समिति के सदस्यों ने मामला को किसी तरह शांत कराया.
दोनों पक्ष आपस में भीड़े
रविवार की शाम को जामताड़ा के मिहिजाम थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में वार्ड नंबर 7 की पार्षद और उसके पति मौजूद थे. बैठक के दौरान पार्षद के पति ने एक मामले में ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने को लेकर शांति समिति की बैठक में मामला उठाया. इस बात को लेकर पार्षद के पति और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. किसी तरह शांति समिति के सदस्यों और पुलिस ने मामला को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-लातेहार: निगरानी टीम ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन मोटेशन के लिए ले रहा था घूस