जामताड़ा: जिले में स्वास्थ विभाग की टीम ने कोविड-19 से संबंधित 240 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जिसमें से अबतक 170 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है और उसमें से मात्र दो ही मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं, बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोरोना वायरस से संबंधित जामताड़ा जिला के स्वास्थ्य विभाग की टीम के जरिए लगातार सैंपल लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में कोरोना संबंधित लक्षण पाए जाने वाले का इलाज भी किया जा रहा है और जिनका नेगेटिव रिर्पोट आ जाने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया जा रहा है. बता दें कि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम के जरिए 240 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जिसमें से 170 का ही जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. 170 जांच रिपोर्ट में से मात्र दो ही कोरोना वायरस मरीज पाए गए हैं. कोविड-19 अस्पताल भवन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. वहीं, अभी भी शेष का रिपोर्ट आना बाकी है.